धर्मशाला के सरकारी डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली 19 वर्षीय छात्रा की आत्महत्या का मामला सामने आया है। इस मामले में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने संज्ञान लिया है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यूजीसी ने छात्रा की आत्महत्या की तथ्य-जांच समिति गठित करने का निर्णय लिया है। आयोग ने आश्वासन दिया है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों को कोई बख्शा नहीं जाएगा। यूजीसी का कहना है कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि है।
पीड़िता की मां का बयान
मौके पर पीड़िता की मां ने एएनआई से कहा, “मैं यह चाहती हूं कि जो भी आरोपी हैं, उन्हें सभी पकड़ा जाए। इस मामले में किसी बेगुनाह को सजा न मिले, लेकिन जितने भी आरोपी हैं, उन्हें न्याय दिलाया जाए। मेरी बेटी को इंसाफ मिलना चाहिए।”

