तिरुवनमलाई में झोंपड़ी में आग: किसान और लिव-इन पार्टनर की मौत
तमिलनाडु के तिरुवनमलाई जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। अज्ञात लोगों ने 53 वर्षीय किसान पी शक्तिवेल और उनकी 40 वर्षीय लिव-इन पार्टनर एस अमृतम को झोंपड़ी में बंद करके आग लगा दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना चेंगम के पास पक्कीरिपालयम गांव में हुई। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान झोंपड़ी में आग से बुरी तरह झुलस जाने के कारण कठिनाई से की गई।
घटना स्थल और पुलिस कार्रवाई
चेंगम इंस्पेक्टर एम सेल्वराज ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि पक्कीरिपालयम में एक झोंपड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और वहां दोनों मृतकों के शव पाए।
पुलिस अब इस खौफनाक वारदात की जांच में जुट गई है और अज्ञात आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

