Bigg Boss 19 Final Task: फरहाना ने Tanya Mittal को बनाया ‘विनर’, सीजन के आखिरी टास्क में इस कंटेस्टेंट को नहीं मिला एक भी वोट

2.6kViews
1737 Shares

 बिग बॉस 19 सीजन का आखिरी पड़ाव चल रहा है यानि फिनाले वीक और इस वीक में जो भी चीजें हो रही हैं वह भी आखिरी ही हैं जैसे कि आखिरी कैप्टन, आखिरी टास्क। आने वाले एपिसोड में इस सीजन का आखिरी टास्क होगा जो कि काफी मजेदार है और इसमें पता भी चल जाएगा कि कौन खुद को छोड़कर किसे विनर की देखता है।

क्या होगा सीजन का आखिरी टास्क

चूंकि बिग बॉस की अपडेट देने वाले पेज के मुताबिक मालती चाहर घर से बाहर हो जाएंगी। इसके बाद टॉप 5 कंटेस्टेंट्स सामने आ गए हैं जिनमें गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे शामिल हैं। अब सीजन का आखिरी टास्क भी इन पांच लोगों के बीच ही होगा। इस टास्क में पांचों को खुद को छोड़कर उस एक कंटेस्टेंट का नाम बताना होगा जिसे वह विनर मानता है या प्रीडिक्ट कर सकता है कि कौन सा कंटेस्टेंट विनर होगा। आइए जानते हैं पांचों ने किन-किन का नाम चुना है।

किसने किसको बनाया विनर

बिग बॉस 19 के फाइनल टास्क में सभी 5 फाइनलिस्ट को प्रीडिक्ट करना है कि इस सीजन में शो का विनर कौन बनेगा। उन्हें अपना नाम छोड़कर किसी एक का नाम बताना था। तो ऐसे में फरहाना भट्ट ने तान्या मित्तल का नाम लिया और तान्या मित्तल ने फरहाना भट्ट का नाम लिया। वहीं गौरव खन्ना ने प्रणित का नाम लिया और प्रणित ने गौरव खन्ना का नाम लिया। इसके साथ ही अमाल मलिक ने प्रणित मोरे का नाम लिया।

  • फरहाना भट्ट्- तान्या मित्तल
  • तान्या मित्तल- फरहाना भट्ट
  • गौरव खन्ना- प्रणित मोरे
  • अमाल मलिक- प्रणित मोरे
  • प्रणित मोरे-गौरव खन्ना

    तो इस तरह तान्या, फरहाना और गौरव को 1-1 वोट मिले वहीं प्रणित को 2 वोट मिले। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि किसी भी कंटेस्टेंट ने अमाल मलिक का नाम नहीं लिया।

    इस दिन होगा ग्रैंड फिनाले

    बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को है जिसका पांचों फाइनलिस्ट हिस्सा बनने जा रहे हैं। फिनाले वीक में मालती चाहर समेत 6 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली थी हालांकि मिड एविक्शन में मालती भी बेघर हो जाएंगी। बिग बॉस 19 जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और टेलीविजन पर रात 10.30 बजे स्ट्रीम होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *