केंद्र सरकार ने पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) की सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने संबंधी नोटिफिकेशन रद्द कर दिया है। अब यूनिवर्सिटी की सीनेट और सिंडिकेट पहले की तरह कार्य करती रहेंगी।
सरकार द्वारा सीनेट भंग करने के फैसले का विरोध किया जा रहा था। छात्र संगठनों विभिन्न सियासी दलों ने इस निर्णय को यूनिवर्सिटी की स्वायत्तता पर हमला बताया था। लगातार विरोध और बढ़ते दबाव के बाद केंद्र ने यह फैसला वापस लेने का निर्णय लिया है।

