नए ट्रैफिक नियम बने मुसीबत, ई-ऑटो चालकों का प्रदर्शन तेज, की जा रही मांग

2.2kViews
1046 Shares

जम्मू में  ई रिक्शा और ई ऑटो चालक इन दिनों सरकार व आरटीओ विभाग द्वारा लागू किए गए नए नियमों के चलते काफी परेशान हैं। जम्मू के विभिन्न इलाकों की तरह मढ़ ब्लॉक के स्थानीय ई ऑटो चालकों ने भी सरकार से मांग करते हुए गुहार लगाई कि इन नियमों में बदलाव किया जाए ताकि वे अपने घर परिवार का खर्च उठा सके।

पंजाब केसरी से बातचीत करते हुए ऑटो चालकों ने बताया कि नए नियमों के चलते वे निर्धारित जोन के बाहर सवारी नहीं उठा सकते हैं और न ही अपने परिवर के साथ ई ऑटो लेकर कहीं जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि नए नियमों के कारण उनका कामकाज काफी हद तक प्रभावित हो गया है और घर परिवार का खर्च उठाना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने सरकार और आरटीओ विभाग से मांग करते हुए कहा कि कोई बीच का ही रास्ता निकाला जाए ताकि कम से कम वह अपने घर परिवार का खर्च उठा सकें। वहीं इन ई ऑटो चालकों में ऐसे भी कुछ ई ऑटो वाले हैं जिन्होंने किस्तों पर ऑटो खरीदा है। उनका कहना है कि उनके लिए ई ऑटो की किस्त चुकाना भी मुश्किल हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *