सफाई व्यवस्था में लापरवाही से बढ़ रहा संक्रमण, मरीजों की संख्या बढ़ी

2.4kViews
1229 Shares

जिला में डेंगू मच्छर प्रकोप जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नए आंकड़ों में 4 और लोगों को डेंगू मच्छर ने डंक मार दिया है। इसी के साथ अब तक कठुआ में डेंगू के प्रकोप में आने वाले लोगों की संख्या 721 पहुंच गई है और ये क्रम अभी जारी है, हालांकि डेंगू के प्रकोप में आए कुल लोगों में से 600 स्वस्थ हो चुके हैं जो कि राहत कही जा सकती है, लेकिन अभी भी जिला में 96 लोग डेंगू से पीड़ित हैं, इनमें से 4 का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

जिसमें 3 का कठुआ के जी.एम.सी. और एक का लुधियाना पंजाब में इलाज चल रहा है। उपरोक्त में से 9 लोगों को दोबारा टैस्ट करने पर डेंगू हुआ है।

जिससे पता चलता है कि डेंगू का प्रकोप अभी जारी है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग जहां जहां डेंगू के मामले आ रहे हैं, वहां डेंगू मच्छर को खत्म करने के लिए अवश्य कीटनाशक का छिड़काव कर रहा है, नगर परिषद भी फागिंग कर रही है लेकिन उसके बाद भी डेंगू कम नहीं हो रहा है।

दरअसल कठुआ में शहर के बीच सफाई का अभाव ही डेंगू मच्छर पैदा करने का एक कारण है, जिसमें कई सार्वजनिक स्थानों पर पिछले 4 सालों से जमा पानी है, जिसकी निकासी के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, ऐसा स्थान कठुआ शहर के बिल्कुल बीच है, जहां मुख्य बाजार के पास कई साल पहले जमीन की खुदाई करके अधूरा पड़ा मल्टी स्टोरी शापिंग कॉम्प्लैक्स परियोजना का निर्माण है।

जिसमें कई सालों से जमा गंदा पानी मच्छर को पैदा करने का सबसे बड़ा स्रोत बनता दिख रहा है। इसके अलावा बड़े -बड़े सरकारी कार्यालय बैंक है और मुखर्जी चौक का चौराहा भी वहीं हैं। ऐसे में अगर संबंधित विभाग जहां पर मच्छर के पैदा होने के सबसे बड़े स्रोत को खत्म करने के लिए गंभीर नहीं है तो अन्य स्थानों पर जागरूकता शिविर मात्र औपचारिकता ही कही जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *