8 लोगों को बीच सड़क में उतारा मौत के घाट, आंखों पर पट्टियां बांधकर मारी गोलियां

2.8kViews
1286 Shares

गाजा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। हमास ने सोमवार शाम 8 लोगों को देशद्रोही और इजराइल समर्थक बताते हुए बीच सड़क पर गोली मार दी। गोली लगने से पहले सभी की आंखों पर पट्टी बंधी थी और वे घुटनों के बल बैठे थे। इस पूरी घटना का वीडियो हमास ने खुद जारी किया है।

फिलिस्तीनी अथॉरिटी (PA) ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। PA ने कहा कि बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के मौत की सजा देना पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि गाजा में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं और अब वहां कानूनी एवं जिम्मेदार नेतृत्व की जरूरत है।

इसी दौरान गाजा के कई इलाकों में हमास की सुरक्षा बलों और कुछ हथियारबंद परिवारों के बीच झड़पें भी हुईं। बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब हमास और इजराइल के बीच संघर्षविराम लागू था।

इजराइली सेना के हटने के बाद हमास फिर सड़कों पर

इजराइली सेना के गाजा शहर से पीछे हटने के बाद हमास की पुलिस फिर से सक्रिय हो गई है। सोमवार को जब इजरायल की जेलों से रिहा कैदियों को गाजा लाया गया, तो हमास की अल-क़ासम ब्रिगेड ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अपने जवान तैनात किए। साथ ही, सुरक्षा बलों ने उन परिवारों और गिरोहों के खिलाफ अभियान शुरू किया जिन पर इजराइल से संपर्क होने का शक था।

गाजा के लोगों की बातें… “हमास सख्त कदम उठा रहा है”

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि इलाके में लगातार गोलीबारी हो रही है और हमास उन लोगों को निशाना बना रहा है जो फिलिस्तीन विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। शुजाइया इलाके के एक निवासी मोहम्मद ने बताया कि वहां हमास की सुरक्षा टीम और हिलेस परिवार के बीच भीषण झड़प हुई, जिसमें दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई।

नेतन्याहू ने दी चेतावनी… “पहले हमास को हथियार छोड़ने होंगे”

गाजा के एक सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक, “हमास की नई ‘डिटरेंस फोर्स’ लगातार सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में लगी है।” वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अमेरिका की योजना स्पष्ट है- पहले हमास को अपने सभी हथियार छोड़ने होंगे, हथियार बनाने की फैक्ट्रियों को बंद करना होगा और तस्करी पर पूरी तरह रोक लगानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *