Kota में दिल्ली का छात्र पीजी में मृत मिला, फंदे से लटका मिला शव, पुलिस ने तोड़ा दरवाज़ा

2.4kViews
1476 Shares

शिक्षा के लिए देशभर के छात्रों का पसंदीदा ठिकाना माने जाने वाले कोटा से एक बार फिर दर्दनाक खबर आई है। यहां एक 20 वर्षीय छात्र ने संदिग्ध हालातों में जान दे दी। यह मामला केवल एक आंकड़ा नहीं, बल्कि उस लगातार गहराते संकट की झलक है, जो कोचिंग हब की चमक के पीछे साया बनकर खड़ा है।

दिल्ली का छात्र, कोटा में अधूरी कहानी
मृतक की पहचान लकी चौधरी के रूप में हुई है, जो दिल्ली का निवासी था और बीते दिनों तक कोटा के एक प्रमुख कोचिंग संस्थान में पढ़ाई कर चुका था। वह सेक्टर-2, विज्ञान नगर क्षेत्र के एक पीजी में रह रहा था। बुधवार शाम उसका शव उसी कमरे में फांसी पर लटका हुआ मिला।

दरवाजा अंदर से बंद, पुलिस ने तोड़ा ताला
जब लकी कई घंटों से कमरे से बाहर नहीं निकला और न ही किसी कॉल का जवाब दिया, तो मकान मालिक ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा तोड़ा, तो लकी को पंखे से लटका हुआ पाया गया। तुरंत उसे नीचे उतारा गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेजा गया।

डीएसपी ने दी जानकारी, कारण अब भी रहस्य
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी लोकेन्द्र पालीवाल ने बताया कि कमरे से कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनसे मृतक की पहचान की गई। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लकी इस समय किसी कोचिंग में नामांकित था या नहीं। न ही कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिससे आत्महत्या के पीछे की वजह का अंदाजा लगाया जा सके।परिजनों के आने के बाद होगा पोस्टमार्टम
फिलहाल मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है और वे दिल्ली से कोटा के लिए रवाना हो चुके हैं। शव को मोर्चरी में रखा गया है और अंतिम कार्रवाई परिजनों के पहुंचने के बाद की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *