Bigg Boss Kannada 12 बीच में ही होगा बंद, इस वजह से विवादों में आया किच्चा सुदीप का रियलिटी शो?

2.3kViews
1434 Shares

छोटे पर्दे के लोकप्रिय रियलिटी शो के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें बिग बॉस का नाम जरूर शामिल होता है। हिंदी के अलावा अन्य 6 भाषाओं में भी अलग राज्यों के टीवी जगत में बिग बॉस को प्रसारित किया जाता है और ये सिलसिला लंबे अरसे से चला आ रहा है। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के अलावा कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप का बिग बॉस कन्नड़ भी काफी चर्चा में रहता है।

लेकिन अब खबर आ रही है कि बिग बॉस कन्नड़ सीजन 12 (Bigg Boss Kannad 12) को बीच में ही बंद करना पड़ सकता है। इसके पीछे की वजह आपको हैरान कर देगी।

बिग बॉस कन्नड़ 12 पर गिरेगी गाज

मौजूदा समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर किच्चा सुदीप का बिग बॉस कन्नड़ 12 दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। बीते 28 सितंबर को इस सीजन की शुरुआत हुई और अब इसके बंद होने की नौबत आ गई है। दरअसल कर्नाटक राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (KSPCB) ने पर्यावरणीय मानदंडों के उल्लंघन को मद्देनजर रखते हुए बिग बॉस कन्नड़ के सेट को बंद करने का नोटिस जारी किया है।

ये नोटिस बिग बॉस कन्नड़ 12 के शूटिंग स्थल से जुड़ा हुआ है, जोकि बेंगलुरु के बाहरी इलाके बिदादी होबली में मौजूद है , जिसका सेट जॉली वुड स्टूडियोज एंड एडवेंचर में तैयार किया गया है। बोर्ड का मानना है कि सेट पर पानी की बर्बादी काफी अधिक मात्रा में हो रही है, जिसके चलता बाहरी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

एनडीटीवी की खबर के अनुसार केएसपीसीबी के अध्यक्ष नरेंद्र स्वामी के अनुसार- सेट से भारी मात्रा में पानी को साइट से बाहर छोड़ा जा रहा है। जो पर्यावरण के साथ खिलवाड़ है। शो की प्रोडक्शन टीम ने 250 KLD क्षमता वाला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का दावा किया था।

लेकिन जगह का निरीक्षण करने पर पाया गया है कि वहां आंतरिक जल निकासी कनेक्शन का अभाव था, जिसकी वजह से पानी खुले में छोड़ा जा रहा है। इतना ही नहीं सेट पर 625 केवी और 500 केवीए क्षमता के दो डीजल जनरेटर (डीजी) सेट पाए गए, जिससे पर्यावरण संबंधी चिंताएं और अधिक बढ़ गईं।

शो की टीम के जवाब का इंतजार

कर्नाटक राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से बिग बॉस कन्नड़ 12 के सेट के लिए जारी किए नोटिस के समक्ष अब शो की प्रोडक्शन टीम के जवाब का इंतजार है। क्योंकि रनिंग रियलिटी शो के लिए ये एक बड़ी समस्या का सबब बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *