अब बम को निष्क्रिय करेगा रोबोट, दक्षिण कोरिया करेगा साल के अंत तक तैनात

2.8kViews
1649 Shares

दक्षिण कोरिया की सेना को हनवा एयरोस्पेस कंपनी से इस वर्ष के अंत तक घरेलू स्तर पर विकसित विस्फोटक आयुध निरोधक (ईओडी) रोबोट मिलने शुरू हो जाएंगे और 2027 के अंत तक इनकी पूर्ण तैनाती की योजना है।

योनहाप समाचार एजेंसी ने सोमवार को दक्षिण कोरिया के रक्षा अधिग्रहण कार्यक्रम प्रशासन (डीएपीए) के एक अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी। एजेंसी ने डीएपीए अधिकारी के हवाले से कहा, ‘जब घरेलू ईओडी रोबोट सैन्य इकाइयों में तैनात किए जाएंगे, तो वे न केवल सेना की परिचालन क्षमताओं को बढ़ाएंगे, बल्कि सैनिकों की सुरक्षा को भी अधिक प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करेंगे।’

रिपोर्ट के अनुसार इस अनुबंध का मूल्य 270 अरब वॉन (19 करोड डॉलर) है। रिपोर्ट के मुताबिक डीएपीए के आंकड़ों के अनुसार रोबोट विस्फोटकों का पता लगाएंगे और उन्हें निष्क्रिय करने में सहायक होंगे तथा अतिरिक्त कार्य भी करेंगे, जिनमें उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में निगरानी, अत्यधिक सुरक्षित असैन्यीकृत क्षेत्र में मार्ग साफ़ करना और भूमिगत संरचनाओं का निरीक्षण शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *