Rapper Badshah घायल! सोशल मीडिया पर Post की तस्वीरों ने चिंता में डाले फैंस
बॉलीवुड के मशहूर गायक और रैपर बादशाह के फैंस के शौकिंग खबर सामने आई है। गायक रैपर बादशाह ने जैसे की सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की उनके फैंस चिंता में आ गए। जानकारी के मुताबिक, बादशाह ने आज सोशल मीडिया पर अपनी 2 तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें एक में उनकी एक आंख सूजी हुई नजर आ रही है, जबकि दूसरी तस्वीर में आंख पर पट्टी बंधी हुई दिखाई दे रही है। इस पोस्ट के बाद फैंस तुरंत बादशाह की सेहत को लेकर चिंतित हो गए।
बादशाह का पोस्ट और कैप्शन
रैपर बादशाह ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन लिखा, “अवतार जी का मुक्का हिट करता है जैसे…” #badsofbollywood #kokaina। इस पोस्ट से लग रहा है कि यह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पहली डायरेक्ट की गई सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के किसी सीन का हिस्सा है। सीरीज में बादशाह मनोज पाहवा (अवतार) के साथ लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि, ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ आर्यन खान की पहली डायरेक्शन वाली सीरीज है। अब तक इसके 7 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं। सीरीज का प्रीमियर 18 सितंबर 2025 को हुआ था।

