Gold Jewelry खरीदने वालों को झटका! नवरात्रि के पहले दिन सोने-चांदी ने लगाई छलांग

2.2kViews
1454 Shares

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन (22 सितंबर) कमोडिटी मार्केट में जबरदस्‍त हलचल देखने को मिल रही है। नवरात्रि के पहले दिन सोने-चांदी की कीमतों ने लंबी छलांग लगाई है। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत 664 रुपए की बढ़त के साथ 1,10,508 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। वहीं चांदी की कीमत में 2184 रुपए का उछाल आया है, ये 1,32,054 रुपए प्र‍ति किलो पर पहुंच गई।

इंटरनेशनल मार्केट में सोना मजबूती के साथ कारोबार करता नजर आया। 22 सितंबर को गोल्‍ड स्‍पॉट 0.54 फीसदी बढ़त के साथ 3,691 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था। रिटेल लेवल पर सोने की बात करें तो 24 कैरेट गोल्‍ड के भाव आज 112580 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए। इसकी कीमत 21 सितंबर को तनिष्‍क पर इतनी ही दर्ज की गई थी यानी इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

शुक्रवार को सोने की कीमत

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 800 रुपए चढ़कर 1,14,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। वैश्विक स्तर पर बढ़ते तनाव और अमेरिका-चीन के बीच नए व्यापारिक तनाव के बीच मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते सोने में तेजी आई। चांदी की कीमत भी 500 रुपए बढ़कर 1,32,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर रही। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बृहस्पतिवार को 1,13,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *