1087
Shares
पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, जुलाई 2025 तक ‘मेरा बिल ऐप’ पर कुल 1,76,832 बिल अपलोड किए गए। इसके परिणामस्वरूप 5,644 विजेताओं ने कुल 3,35,80,215 रुपए के इनाम जीते। इस योजना के तहत बिल जारी करने में अनियमितताओं के दोषी पाए गए संस्थानों पर 9,07,06,102 रुपए के जुर्माने लगाए गए, जिनमें से 7,30,92,230 रुपये वसूल किए जा चुके हैं।
इस स्कीम के तहत 135 नई रजिस्ट्रेशन भी हुईं। जुलाई 2025 के दौरान ‘मेरा बिल’ ऐप पर 6,345 बिल अपलोड किए गए और ड्रॉ के नतीजों में 257 विजेताओं ने कुल 15,30,015 रुपये की इनामी राशि जीती। आप भी ‘मेरा बिल’ ऐप पर बिल अपलोड करके इनाम जीत सकते हैं।