जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल जंगल क्षेत्र में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान चौथे दिन भी जारी है। अब तक 3 आतंकियों को मार गिराया गया है, जबकि मुठभेड़ में चार जवान घायल हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार, आज सोमवार सुबह एक और जवान घायल हुआ, जिसे श्रीनगर स्थित 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जंगल में मौजूद अन्य आतंकियों की तलाश जारी है। सुरक्षा घेरे को और कड़ा कर दिया गया है, जबकि सीनियर पुलिस और सेना अधिकारी खुद ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। क्षेत्र में रुद्र हेलिकॉप्टर, ड्रोन, हाई-टेक निगरानी उपकरण और पैरा फोर्सेज को भी तैनात किया गया है।
2 अगस्त को मारे गए थे दो आतंकी
इस ऑपरेशन के तहत 2 अगस्त को दो आतंकियों को मार गिराया गया था। इनमें से एक की पहचान पुलवामा निवासी हारिस नजीर डार के रूप में हुई है। वह सी-कैटेगरी का आतंकी था और पहलगाम हमले के बाद जारी 14 स्थानीय आतंकियों की लिस्ट में शामिल था। सुरक्षाबलों ने उसके पास से AK-47 राइफल, ग्रेनेड और गोला-बारूद बरामद किया है। दूसरे मारे गए आतंकी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
1 अगस्त को शुरू हुआ था ऑपरेशन
कुलगाम में यह सर्च ऑपरेशन 1 अगस्त की शाम शुरू हुआ था, जब आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। तलाशी के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। हालांकि, जंगल में अब भी कितने आतंकी छिपे हैं, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।