इनोवेटिव आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (IAWA) ने अपनी संस्थापक डॉ. दलजीत कौर के नेतृत्व में नई दिल्ली के संविधान क्लब ऑफ इंडिया में एक खास कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें हार्ट अटैक से बचाव पर चर्चा और देश के सच्चे नायकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे।समारोह के पहले चरण में हार्ट अटैक अवेयरनेस टॉक शो करवाया गया जिसमें डॉ. सुशील जैन और डॉ. जसजीत सूरी ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि आजकल युवाओं में अचानक हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं। इसके लिए समय रहते सावधानी और सही लाइफस्टाइल जरूरी है। कार्यक्रम के दूसरे चरण में में ‘आत्मनिर्भर भारत अवार्ड’, ‘आइकॉनिक इंटरनेशनल वीमेन अवार्ड’ और ‘फेस ऑफ इंडिया अवार्ड’ दिए गए। ये अवार्ड उन लोगों को मिले जिन्होंने समाज, शिक्षा, स्वास्थ्य और कला के क्षेत्र में अच्छा काम किया है। इस मौके पर सुनीता सिंह (आयकर विभाग, देहरादून), सुरजीत सिंह जीत्टी (समाजसेवी), ललित ठुकराल (उद्योगपति) बबली सिंह (शेमारू मीडिया), सुजीत सिंह और विपुल मित्रा (IAS अधिकारी), अरविंदर आहूजा (सामाजिक कार्यकर्ता) आदि उपस्थित थे। सभी ने IAWA की तारीफ की और कहा कि संस्था समाज में बदलाव लाने का अच्छा काम कर रही है।डॉ. दलजीत कौर ने कहा, “हमारा मकसद सिर्फ अवेयरनेस फैलाना नहीं है, बल्कि अच्छे काम करने वालों को पहचान देना भी है।” IAWA का यह आयोजन लोगों को स्वास्थ्य और समाज के लिए जागरूक करने का एक अच्छा प्रयास रहा।
IAWA ने करवाया हार्ट अटैक अवेयरनेस टॉक शो, देश के सच्चे नायकों को ‘आत्मनिर्भर भारत अवार्ड’ से किया सम्मानित
2.1kViews
1676
Shares
RELATED ARTICLES