2.3kViews
1526
Shares
ईस्टवुड विलेज के मालिक त्रिवेणी मल्होत्रा के बेटे और भतीजे पर रईसज़ादों ने शराब के नशे में जानलेवा हमला कर दिया, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं सूत्रों की मानें तो शनिवार रात हुई इस खूनी झड़प में खुद को पत्रकार एसोसिएशन का प्रधान बताने वाले तथाकथित पत्रकार ने विवादित डी.सी.पी जिनका मौजूदा सरकार के एक विधायक के साथ पंगा भी पड़ा था, और पंगा पड़ने के बाद काफी समय शहर से दूर रहे हैं, के साथ बंद कमरे में मामला दबाने के साथ साथ मीडिया अदारों में खबरें दबाने के लिए मोटे रुपए खाकर बंद कमरे में सैटिंग की गई थी। लेकिन बाद में मीडिया में फैलने के बाद तथाकथित एसोसिएशन के प्रधान अब मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।