पटियाला-नाभा रोड पर रविवार को एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गांव चाहदहांपुर के नजदीक एक कार और टैंपो की आमने-सामने टक्कर में कार चालक महेंद्र कुमार जैन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना थाना बख्शीवाल के अंतर्गत आने वाली सैंचुरी एन्क्लेव चौकी के पास की है। चौकी इंचार्ज हरबंस सिंह और जांच अधिकारी (आई.ओ.) शमशेर सिंह ने बताया कि लुधियाना निवासी महेंद्र कुमार जैन अपने परिवार के साथ माथा टेककर अंबाला लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार की सामने से आ रहे एक टैंपो से जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में महेंद्र कुमार जैन को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कार में सवार चार अन्य सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें पटियाला के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, टैंपो चालक को भी गंभीर अवस्था में राजिंदरा अस्पताल ले जाया गया।
हादसा इतना जबरदस्त था कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। राहगीरों ने तुरंत घायलों की मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।c