मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दो साल की मासूम की बच्ची के साथ उसकी मां का भी शव कुएं में मिला जबकि तीन दिन पहले ही घर के मुखिया ने छत से सुसाइड कर लिया था, घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पथरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बांसाकला सजियाहार में बुधवार की सुबह बस्ती में बने एक कुएं में 2 साल की एक मासूम बिटिया के साथ उसकी मां का शव देखे जाने के बाद गांव में मातम जैसा माहौल बन गया। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव बाहर निकाले। मृतिका के भाई जितेंद्र पटेल ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह मृतका के बाजू वाले कमरे में सो रहा था.
उसके ससुराल वालों ने कुंडी लगाकर बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद उसकी बहन सीमा और उसकी बेटी अंशु को उसकी नंद और बाकी ससुराल वालों ने मिलकर कुएं में पटक कर उसकी हत्या कर दी।
वहीं मृतका सीमा पटेल के पिता ने भी आरोप लगाया कि दहेज और प्रॉपर्टी के लिए उनकी बेटी और नातिन की हत्या की गई है, दो दिन पहले ही उन्होंने मेरी बेटी और दामाद को मारा पीटा था. जिसके बाद छत से गिरने के कारण दामाद निहाल पटेल की मृत्यु हो गई थी. जबकि बेटी और नातन को उसकी सास प्रेम रानी एवं ननद ने मिलकर पहले हत्या कर दी और उसके बाद शव कुएं में फेंक दिए. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि शादी के समय उसने दहेज के लिए 10 लाख रुपए दिए थे. लगातार वह उनकी बेटी के साथ मारपीट करते थे. खाने के लिए खाना नहीं देते थे. जिसके बाद मैंने उन्हें 5 लाख रुपए दिए और खाने-पीने की सामग्री भी मैं अपने घर से भेजता था. इसके बाद भी उन्होंने मेरी बेटी और नातिन की हत्या कर दी। मृतिका सीमा का पति निहाल पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा था. आर्थिक रूप से वह लगातार परेशान था. निहाल की दो बेटियां हैं .जिनमें बड़ी चार साल की और छोटी 2 साल की अंशु जिसकी कुएं में लाश मिली है। जबकी दो दिन पूर्व ही निहाल ने बीमारी और आर्थिक परेशानियों के चलते अपने ही घर की छत से कूद कर जान दे दी थी. हालांकि यह मामला भी संदेहास्पद बताया जा रहा है. पुलिस ने मर्ग कायम कर उसे भी जांच में लिया था कि तीसरे ही दिन बुधवार को फिर एक बड़ा घटनाक्रम सामने आ गया। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है।