2.4kViews
1868
Shares
Instagram यूजर्स के लिए बेहद ही खास खबर सामने आई है। दरअसल, Instagram बेहद ही धमाकेदार फीचर लेकर आ रहा है। इस नए फीचर से अब रील्ज देखने बहुत ही आसान हो जाएगा। इससे ऑटोमेटिक ही आपकी रील्ज चलेगी और आपको Scroll नहीं करना पडे़गा।
नए Auto Scroll फीचर की टेस्टिंग कुछ नए यूजरों के लिए शुरू हो चुकी है। यह फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए लाभदायक है जो स्क्रीन बार-बार Scroll करते हैं। यह फीचर Auto Scroll नाम से उपलब्ध होगा। सबसे खास बात यह है कि, इसे आप अपनी इच्छा से On और Off भी कर सकते हैं। यूजर्स इसे अपने मोबाइल की Instagram Setting में जाकर On कर सकते हैं। इसके बाद रील्ज को स्क्रोल करने का झंझट ही खत्म हो जाएगा। आने वाले दिनों में अन्य यूजर्स के पास भी ये फीचर रोलआउट हो जाएगा।