2.9kViews
1888
Shares
मलेरकोटला रोड पर गांव जरग के पास सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक बोलेरो गाड़ी, जिसमें बाराती सवार थे, पराली से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और गाड़ी में बैठे लोग बुरी तरह फंस गए।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लदी पराली और रात के समय सड़क पर रोशनी की कमी मानी जा रही है। ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।