जिले में आज बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। आदमपुर इलाके में आज सुबह एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 4 साल की एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। मृत बच्ची की पहचान कीरत (उम्र 4 साल) पुत्री इंदरजीत सिंह निवासी उदेसिया के रूप में हुई है। कीरत UKG कक्षा की विद्यार्थी थी। हादसा एस. पब्लिक स्कूल की बस से हुआ, जब बच्ची बस से उतर रही थी और ड्राइवर की लापरवाही के चलते वह बस के नीचे आ गई।
हादसे के तुरंत बाद बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद पूरे इलाके और परिवार में मातम का माहौल है। बताया जा रहा है कि, बच्ची स्कूल बस से उतरने लगी तभी बस ड्राइवर की गलती से बच्ची बस के नीचे आ गई। आदमपुर थाना प्रभारी हरदेव प्रीत सिंह ने बताया कि परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। घटना की सूचना मिलते ही आदमपुर थाने की पुलिस टीम तुरन्त मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह हादसा न केवल एक परिवार की खुशियां उजाड़ गया, बल्कि स्कूल प्रशासन और बस ड्राइवर की जिम्मेदारी पर भी गंभीर सवाल खड़े कर गया है। पुलिस का कहना है कि स्कूल और बस स्टाफ की लापरवाही के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इस दौरान गुस्साए परिजनों ने आदमपुर के पास जालंधर-होशियारपुर हाईवे जाम कर दिया। जिससे आसपास के इलाके और हाईवे पर भारी जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझाना शुरू किया। पुलिस के अनुसार, उपरोक्त मामले में स्कूल के अंदर लगे सी.सी.टी.वी. को जल्द ही कब्जे में ले लिया जाएगा। ड्राइवर की मेडिकल जांच कराई जाएगी, अगर ड्राइवर नशे में होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।