शहर के 42 सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए द्वितीय काऊंसलिंग का इंतजार अभिभावक और बच्चे पिछले तीन सप्ताह से कर रहे थे। उनका इंतजार समाप्त हो गया है। शहर के सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए द्वितीय काऊंसलिंग में आवेदन फार्म या स्कूल और स्ट्रीम बदलने के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी।
चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की ओर से द्वितीय काऊंसलिंग में 11वीं कक्षा में खाली सीटों पर दाखिला होगा। बच्चों को 22 जुलाई रात 12 बजे तक अपने फार्म में स्कूल और स्ट्रीम बदलने के अलावा जिन्हें कहीं भी स्कूल अलॉट नहीं हुए वहां आवदेन कर सकते हैं। बच्चों को 25 जुलाई को स्कूल अलॉट किया जाएगा। नए आवेदकों को लॉगिन करवाने के लिए 250 रुपए का पंजीकरण शुल्क देना होगा। जो छात्र अपनी प्राथमिकताएं बदलना चाहते हैं उनके लिए 150 रुपए का माइग्रेशन शुल्क अनिवार्य है।
शहर के 42 सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए द्वितीय काऊंसलिंग का इंतजार अभिभावक और बच्चे पिछले तीन सप्ताह से कर रहे थे। उनका इंतजार समाप्त हो गया है। शहर के सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए द्वितीय काऊंसलिंग में आवेदन फार्म या स्कूल और स्ट्रीम बदलने के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी।
चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की ओर से द्वितीय काऊंसलिंग में 11वीं कक्षा में खाली सीटों पर दाखिला होगा। बच्चों को 22 जुलाई रात 12 बजे तक अपने फार्म में स्कूल और स्ट्रीम बदलने के अलावा जिन्हें कहीं भी स्कूल अलॉट नहीं हुए वहां आवदेन कर सकते हैं। बच्चों को 25 जुलाई को स्कूल अलॉट किया जाएगा। नए आवेदकों को लॉगिन करवाने के लिए 250 रुपए का पंजीकरण शुल्क देना होगा। जो छात्र अपनी प्राथमिकताएं बदलना चाहते हैं उनके लिए 150 रुपए का माइग्रेशन शुल्क अनिवार्य है। जिन छात्रों को प्रथम काऊंसलिंग में स्कूल और स्ट्रीम आवंटित किया गया है और वह स्कूल या स्ट्रीम वरीयता या दोनों बदलना चाहते हैं वह भी 150 रुपए के माइग्रेशन शुल्क के भुगतान के साथ द्वितीय काऊंसलिंग में आवेदन करने के पात्र हैं। जिन छात्रों को पहली काऊंसलिंग में स्कूल और स्ट्रीम आवंटित नहीं किया गया है और वह स्कूल या स्ट्रीम वरीयता या दोनों बदलने के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह 150 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। माइग्रेशन शुल्क के साथ आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को माइग्रेशन पर सीट आवंटित हो जाती है तो उसकी पूर्व आवंटित सीट वापस ले ली जाएगी और इस का ऊंसलिंग में मैरिट में अगले स्थान पर आने वाले अभ्यर्थी को दे दी जाएगी। ऐसे अभ्यर्थी का अपनी पूर्व आवंटित सीट पर कोई अधिकार नहीं रहेगा। सरकारी स्कूल से दसवीं कक्षा पास करने वाले किसी भी छात्र को सीट नहीं मिल पाई है तो उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सीट आवंटित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने पहले राऊंड में प्रवेश शुल्क जमा नहीं किया है, वह का ऊसलिंग के दूसरे राउंड में शामिल होने के पात्र नहीं होंगे।