लुधियाना के पास हाल ही में एक दुकानदार पर हुई फायरिंग में अब अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर का कनेक्शन सामने आया है। पुलिस जांच में पता चला है कि इस हमले के पीछे कैलिफ़ोर्निया में बैठा गैंगस्टर पवित्र सिंह बटाला है, जिसे हाल ही में अमेरिका में FBI ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता के अनुसार, पीड़ित जतींदर सिंह ने अपने बयान में बताया कि उसकी गुरु नानक सेनेटरी और हार्डवेयर नाम से दुकान गांव रूंमी में है। 5 जुलाई को शाम करीब 7.25 बजे वह अपनी कार से दुकान से अपने गांव छज्जावाल जा रहा था। गांव रूंमी से छज्जावाल की ओर मुड़ते ही अचानक मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने, जिनके चेहरे ढके हुए थे, उसकी गाड़ी के बराबर मोटरसाइकिल लगा दी।
मोटरसाइकिल के पीछे बैठे युवक ने उस पर गोली चला दी। गोली ड्राइवर साइड शीशे पर लगी, लेकिन गनीमत रही कि जतींदर सिंह बाल-बाल बच गया। पुलिस जांच में पता चला है कि जतिंदर सिंह की बहन परमिंदर कौर का अपने पति रुपिंदर सिंह से तलाक हो गया था और रुपिंदर को शक था कि यह तलाक जतिंदर सिंह ने ही करवाया है। इसी रंजिश में फायरिंग की साजिश रची गई। मामले की छानबीन करते हुए सीआईए स्टाफ जगरााओं की टीम ने करीब 150 किलोमीटर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में पुलिस ने नानक राम और दीपू सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। नानक राम की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल हुई 32 बोर की पिस्टल बरामद की गई।