पंजाब के मौसम को लेकर नई चेतावनी जारी हुई है। दरअसल, मौसम विभाग ने राज्य में यैलो अलर्ट के बीच मध्यम से तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके मुताबिक 21 व 22 जुलाई को जालंधर व पड़ोसी जिलों कपूरथरल, होशियारपुर, नवांशहर में बारिश की संभावना जताई गई है।
विभाग के मुताबिक 23 जुलाई को मौसम सामान्य रहेगा और छिटपुट इलाकों में बूंदा-बांदी हो सकती है, वहीं 24 जुलाई को बारिश का जोर देखने को मिलेगा। 21 से 24 तक के 4 दिनों में 23 जुलाई को छोड़कर बाकि के तीन दिनों में यैलो अलर्ट रहेगा। वहीं, लुधियाना, पठानकोट, अमृतसर, गुरदासपुर, पटियाला जैसे जिलों में भी बारिश अपना रंग दिखाती हुई नजर आएगी। वहीं, रविवार को धूप का प्रभाव भले ही कम रहा लेकिन उमस के चलते लोग घरों में दुबकने को मजबूर रहे। बाजारों में चहल-पहल रूटीन के मुताबिक कम नजर आई।
पावरकॉम से मिली जानकारी के मुताबिक उमस के चलते बिजली की खपत में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है, क्योंकि ए.सी. का इस्तेमाल पहले के मुकाबले बढ़ चुका है।मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब में औसत अधिकतम तापमान में 0.6 डिग्री सैल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन यह सामान्य के आसपास बना हुआ है। राज्य में आज का सबसे अधिक तापमान पटियाला में 35.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।