2.1kViews
1774
Shares
यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर के साढौरा क्षेत्र के असगरपुर गांव में शुक्रवार की शाम पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ। बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों बदमाशों की टांगों में गोली मारी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।आरोपियों की पहचान विकास अली उर्फ ज्वाला पुत्र असगर अली निवासी गांव सरावां और दीपक पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी गांव कनिपला के रूप में हुई है। दोनों बदमाशों को उपचार के लिए जगाधरी सिविल अस्पताल लाया गया है। बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।