2.6kViews
1451
Shares
पंजाब डेस्क: पंजाब सरकार ने जेलों में बढ़ते अपराध, ड्रग्स और गैंगस्टरों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब जेलों की सुरक्षा और निगरानी के लिए पंजाब पुलिस के 18 अनुभवी अफसरों को जेल विभाग में भेजा गया है। इन अफसरों को उनके मौजूदा पद से एक रैंक ऊपर प्रमोशन देकर जेलों में तैनात किया गया है।
3 AIG रैंक के अफसर अब बने DIG (जेल)
- 5 SP रैंक के अफसर बनाए गए जेल सुपरिटेंडेंट
- 10 इंस्पेक्टर बनाए गए डिप्टी सुपरिटेंडेंट (जेल ग्रेड-2)
इन अफसरों को अलग-अलग जेलों में तैनात किया गया है ताकि वहां सख्त निगरानी रखी जा सके और अपराधियों की गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके। सरकार चाहती है कि जेलों को पूरी तरह सुरक्षित और अपराध मुक्त बनाया जाए। पुलिस अफसरों की नियुक्ति से जेलों में अब ज्यादा अनुशासन और सख्ती देखने को मिलेगी।
नए DIG (जेल):
- मनमोहन कुमार (PPS)
- सतवीर सिंह (PPS)
- दलजीत सिंह (PPS)