नई दिल्ली। कपिल शर्मा के कप्स कैफे (Kap’s Cafe) पर बुधवार रात अज्ञात हमलावरों ने हमला किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स कार के अंदर से बैठकर गोली चला रहा है। व्यक्ति ने कम से कम नौ शॉट्स कैफे की खिड़की पर किए। अच्छी बात ये रही कि उस वक्त कैफे में कोई स्टॉफ या कस्टमर नहीं था जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ।
हम सदमें से उबर रहे – कपिल
अब इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कपिल शर्मा ने एक लंबा-चौड़ा मैसेज लिखा है जिसके ऊपर उन्होंने लिखा,’मैसेज फ्रॉम हार्ट’। उन्होंने लिखा कि उनकी टीम इस सदमे से उबर रही है लेकिन वो हार नहीं मानेंगे।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक मैसेज में कप्स कैफे ने कहा कि हिंसा और सपनों का मिलन हार्टब्रेकिंग है। इसी के साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और हिंसा के खिलाफ दृढ़ता से खड़े होने का आग्रह किया।
कैफे ने अपने इंस्टा हैंडल से शेयर किया मैसेज
कप्स कैफे के इंस्टाग्राम हैंडल से मैसेज लिखा गया,’हमने इस कैफे को सिर्फ एक बिजनेस के रूप में नहीं, बल्कि लोगों के लिए एक सुकून भरा कोना बनाने के ख्वाब के साथ खोला था। जहां कॉफी हो, बातचीत हो और गर्मजोशी से भरा माहौल हो। लेकिन उस सपने को गोलियों की आवाज से चीर दिया गया। ये दिल तोड़ने वाला है। हम इस सदमे को अब भी पचा नहीं पा रहे हैं, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे।’
सपोर्ट करने वालों का जताया आभार
आपके समर्थन के लिए धन्यवाद। आपके स्नेहपूर्ण शब्द, प्रार्थनाएं और डीएम के माध्यम से शेयर की गई यादें आपके अनुमान से कहीं अधिक मायने रखती हैं। यह कैफ़े आपके उस विश्वास के कारण अस्तित्व में है जिसे हम मिलकर बना रहे हैं। आइए हिंसा के विरुद्ध दृढ़ता से खड़े हों और सुनिश्चित करें कि कप्स कैफे गर्मजोशी और समुदाय का एक स्थान बना रहे।
पुलिस ने दिया साथ
कप्स कैफे में हम सभी की ओर से, धन्यवाद और जल्द ही बेहतर आसमान के नीचे आपसे मुलाकात होगी।”एक स्टोरी में कप्स कैफे ने सरे पुलिस और डेल्टा पुलिस का उनके तुरंत एक्शन और सभी की सेफ्टी को लेकर आभार व्यक्त किया।