पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम
पासपोर्ट के लिए विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम शुरू किया है, जिसके तहत पासपोर्ट बनवाना बेहद आसान हो गया है। डिजिटल दुनिया के इस युग में सरकार ने ई-पासपोस्ट (पासपोर्ट 2.0) जारी करना भी शुरू कर दिया। ई-पासपोर्ट में चिप लगी है और यह टेंपर प्रूफ भी है।
ई-पासपोर्ट के फायदे
- ई-पासपोर्ट की मदद से विदेश यात्रा में आसानी होगी। इससे लोगों को एअरपोर्ट पर कम इंतजार करना पड़ेगा और उनके लिए एक-देश से दूसरे देश जाना भी आसान हो जाएगा।
- ई-पासपोर्ट में लगी चिप में यूजर्स का निजी डेटा सुरक्षित रहेगा, जिससे कोई चाहकर भी डेटा के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकेगा।
- पासपोर्ट धारक की पर्सनल और बायोमैट्रिक जानकारी भी चिप में सुरक्षित स्टोर की जाएगी।
- ई-पासपोर्ट ICAO के नियमों पर खरा उतरता है। ऐसे में यह पासपोर्ट पूरी दुनिया में मान्य होगा।
पुलिस वेरिफिकेशन भी हुआ आसान
पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने के बाद लोगों को पुलिस वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना पड़ता है। ऐसे में दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को पासपोर्ट बनवाने में महीनों लग जाते हैं। इसके लिए विदेश मंत्रालय ने mPassport Police App लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से पुलिस वेरिफिकेशन महज 5-7 दिन में पूरा हो सकता है।
ई-पासपोर्ट के लिए कैसे करें आवेदन?
1. सरकार की आधिकारिक वेबसाइट passportindia.gov.in पर जाएं।
3. अभ ई-पासपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपनी सारी पर्सनल डिटेल्स समेत ट्रैवल हिस्ट्री भी भर दें।
4. इसके बाद अपॉइंटमेंट लेने के लिए स्थानीय पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या फिर पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) का विकल्प चुनें।
5. पासपोर्ट का शुल्क अदा के लिए UPI, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग की मदद से पेमेंट प्रोसेस पूरा करें।
6. अब अपनी सहूलियत के मुताबिक अपॉइंटमेंट की तारीख और समय का स्लॉट बुक कर लें।
7. चुने गए स्लॉट के अनुसार PSK या POPSK पर जाएं। इस दौरान अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज ले जाना न भूलें। यहां आपकी बायमैट्रिक लेने के बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।