15वें वित्त आयोग के बजट से नगर निगम ने सूरजकुंड में 4.52 करोड़ रुपये की लागत से कल्याण मंडपम का निर्माण कराया है। करीब 35,500 वर्ग फीट एरिया में बने इस कल्याण मंडपम में एक साथ दो मांगलिक कार्यक्रम आयोजित हो सकेंगे। यहां वातानुकूलित बड़ा हाल, किचेन, पार्किंग, पांच वातानुकूलित कमरे, डारमेट्री के साथ-साथ स्नानघर, शौचालय की सुविधा मौजूद है।
आयुष विश्वविद्यालय का भी निरीक्षण कर सकते हैं सीएम

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के संभावित आगमन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का भी निरीक्षण कर सकते हैं। इस विश्वविद्यालय का लोकार्पण राष्ट्रपति के हाथों 30 जून को प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री के यहां दोपहर बाद पहुंचने की उम्मीद है। भटहट के पिपरी में 52 एकड़ में निर्माणाधीन आयुष विश्वविद्यालय की लागत 267.50 करोड़ रुपये है। इसके अलावा मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग की ओर से जय प्रकाश नारायण चौक (असुरन चौक) के सुंदरीकरण एवं लोक नायक जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा का अनावरण भी कर सकते हैं।