बोला, मिट्टी की ईंट सोने की ईंट में तभी बदलेगी, जब शारीरिक संबंध बनाएगी। विरोध करने पर तांत्रिक विद्या से उसे व परिवार को खत्म कर देगा। इससे वह भयभीत हो गई। गुरुवार सुबह उसकी नाबालिग बेटी संग तांत्रिक गुलशन अश्लील हरकतें व छेड़खानी करने लगा। बेटी के शोर मचाने पर वह मौके पर पहुंची और बचाया। एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कथित तांत्रिक से पूछताछ की जा रही है।