1215
Shares
तेलंगाना सरकार के मानसिक स्वास्थ्य अस्पताल (IHM) में अचानक कई मरीजों की तबीयत खराब हो गई। वहीं इलाज के दौरान 1 शख्स ने दम तोड़ दिया। शुरुआती जांच में घटना की वजह फूड पॉयजनिंग को माना जा रहा है।
यह घटना एर्रागड्डा के मानसिक स्वास्थ्य अस्पताल की है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर अनुराग दयाल दुरशेट्टी अस्पताल पहुंचे।
2 मरीजों को किया गया रेफर
मानसिक स्वास्थ्य अस्पताल में हुई इस घटना के बाद तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री भी फौरन एक्टिव हो गए। उन्होंने तुरंत मामले पर कार्रवाई करते हुए उस्मानिया अस्पताल की स्पेशल मेडिकल टीम को एर्रागड्डा भेजा। 70 मरीजों में से 68 मरीजों की हालत में सुधार देखने को मिला है। हालांकि 2 की हालत गंभीर हो गई थी, जिन्हें उस्मानिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था।
जांच के आदेश
इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। जांच एजेंसियों को घटना की जांच करने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि फूड पॉयजनिंग की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। जांच एजेंसियां अस्पताल में खाने और पानी का सैंपल इकट्ठा कर लिया है।
तेलंगाना सरकार के मानसिक स्वास्थ्य अस्पताल (IHM) में 70 मरीजों की तबीयत अचानक खराब हो गई और 1 मरीज की मौत हो चुकी है। इसकी वजह फूड पॉयजनिंग को बताया जा रहा है। अस्पताल में सभी मरीजों को अचानक उल्टी और डायरिया की शिकायत होने लगी। इस दौरान एक मरीज ने दम तोड़ दिया। बाकी 70 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।