उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन वितरण को सुदृढ़ करने हेतु अन्नपूर्णा भवन योजना शुरू की है। प्रत्येक जिले में हर साल 75-100 भवन बनाए जाएंगे जिनका निर्माण सरकारी कोष से भी होगा। ये भवन ग्राम समाज की आय बढ़ाएंगे जहाँ राशन के अलावा अन्य सामान भी मिलेंगे। मनरेगा समेत अन्य योजनाओं से धन मिलेगा अन्यथा खाद्य विभाग व्यवस्था करेगा। 2025-26 में 200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
प्रदेश सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और दुरुस्त बनाने एवं राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के लिए अन्नपूर्णा भवन योजना शुरू की है। हर जिले में प्रत्येक वर्ष 75 से 100 अन्नपूर्णा भवन बनाए जाएंगे। इन भवनों के निर्माण को गति प्रदान करने के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में सरकारी खजाने से भी इनका निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है। यह भवन ग्राम समाज की आय का साधन भी बनेंगे। यहां राशन के अलावा अन्य सामान की भी बिक्री हो सकेगी।