2.3kViews
1639
Shares
नई दिल्ली
एक लंबे समय के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्शन अवतार छोड़कर रोमांस की तरफ लौटे हैं। उनकी और जाह्नवी कपूर की जोड़ी जल्द ही पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। भूल चूक माफ के बाद अब जल्द ही मैडॉक फिल्म अपनी नई फिल्म ‘परम सुंदरी’ के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रहे हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर इस फिल्म का एक छोटा सा टीजर ऑडियंस के सामने आ चुका है, जो आते ही Youtube पर छा गया है। परम सुंदरी की पहली झलक में रोमांस से लेकर एक्शन तक काफी कुछ देखने को मिला। मूवी कब थिएटर में आएगी और क्या है इसकी स्टोरी लाइन, नीचे पढ़ें हर डिटेल:
कल्चर के चक्कर में बुरे फंसे सिद्धार्थ मल्होत्रा?
परम सुंदरी दो अलग-अलग कल्चर के लड़के और लड़की की लव स्टोरी के बारे में कहानी है। इस टीजर में भी इसकी झलक देखने को मिली है। नॉर्थ में रहने वाला परम साउथ की खूबसूरत सुंदरी पर दिल हार बैठता है और दोनों की प्रेम कहानी परवान भी चढ़ती है।
55 सेकंड के इस टीजर में साउथ में रहने वाली अपनी प्रेमिका के गांव आए परम प्यार के लिए कैसे-कैसे खतरे का सामना करेगा, ये फिल्म में देखने को मिलेगा। जाह्नवी कपूर की बात करें तो वह टीजर में साड़ी और नथ पहने बेहद ही प्यारी लग रही हैं और दोनों की जोड़ी बहुत ही जंच रही है। हालांकि, हाथ में कट्टा पकड़े जाह्नवी किसको डराने के लिए निकली हैं, ये तो आपको जुलाई में ही पता लगेगा।
यूजर्स बोले लंबा इंतजार करना काम आया
सिद्धार्थ मल्होत्रा एक लंबे समय बाद इस जॉर्नर की फिल्म कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें वहीं स्टूडेंट वाले रोमांटिक लुक में देखकर फैंस काफी खुश है। टीजर देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “11 साल के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा रॉम-कॉम लेकर आए हैं, ये इंतजार वर्थ था। टीजर और गाना दोनों ही बहुत प्यारा है, इंतजार नहीं कर सकते है”।
दूसरे यूजर ने लिखा, “ये फिल्म थोड़ी-थोड़ी चेन्नई एक्सप्रेस की फीलिंग दे रही है, उसकी कहानी लौट आई है ऐसा लग रहा है”। एक और अन्य यूजर ने लिखा, “सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की ये केमिस्ट्री धमाल मचा देगी देख लेना”। परम सुंदरी 25 जुलाई 2025 को थिएटर में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है।