1185
Shares
पटना
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि आज केंद्र की सरकार दो बैसाखियों के सहारे चल रही है। एक तरफ नीतीश कुमार हैं तो दूसरी तरफ चंद्रबाबू नायडू।
नीतीश कुमार को बिहार की चिंता नहीं अन्यथा वे चाहते तो बिहार को बहुत कुछ मिल सकता था। सुप्रिया श्रीनेत मंगलवार को पटना में थी और कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रेस से बात कर रही थी।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कांग्रेस ने घोषणा की है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर कांग्रेस बिहार की पात्र महिलाओं को प्रत्येक महीने ढाई हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो भी घोषणा करती है उसे लागू करती है दूसरे दल की तरह कांग्रेस जुमले नहीं उछालती। हमारी पार्टी ने अपने वादों को पूरा करने में विश्वास करती है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार थी। उस वक्त बच्चियों के पैदा होने पर लाडली योजना के तहत 36 हजार रुपए दिए जाते थे। कर्नाटक में हमारी सरकार ने गृह लक्ष्मी और गृह ज्योति योजना लागू की जिसके तहत महिलाओं को दो हजार रुपए दिए जा रहे।
हिमाचल में प्यारी बहना योजना के तहत 1500 रुपये दिए जा रहे हैं। उन्होंने झारखंड के भी हवाला दिया कि महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता बेहद जरूरी है।
महिलाओं पर दोहरी मार
सुप्रिया ने कहा महिलाएं जब आर्थिक रूप से मजबूत होती हैं तो परिवार अधिक शिक्षित, स्वस्थ और संस्कारित होता है। उन्होंने कहा कि बिहार में 2500 रुपए देना इसलिए भी जरूरी समझा गया, क्योंकि बिहार में 94.5 प्रतिशत ऐसे परिवार हैं जो महीने में छह हजार से भी कम कमाते हैं।
82 लाख परिवार 10 हजार से भी कम कमाते हैं। जिसमें महिलाओं पर दोहरी मार है। क्योंकि उनके कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी होती है। इसलिए माई बहन मान योजना की घोषणा की गई।
एक सवाल पर उन्होंने कहा कि 20 साल से बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है। 12 वर्ष से केंद्र में मोदी की सरकार है ये बताएं उन्होंने महिलाओं के लिए क्या किया।
जिन राज्यों में महिलाओं के लिए योजनाएं चल भी रही थी बंद कर दी गई। प्रेस कांफ्रेंस में पूनम पासवान, सरवत जहां फातिमा, मधुबाला, राजेश राठौड़ के साथ दूसरे अन्य नेता बहु उपस्थित रहे।