वेबसाइट के अलावा मोबाइल पर भी प्राधिकरण भूलेख विभाग का डाटा उपलब्ध कराएगा। इसे मोबाइल एप से जोड़ा जाएगा ।लोग अपने स्मार्ट फोन पर भी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।
प्राधिकरण भूलेख, बिल्डिंग प्लान स्वीकृति, पूर्णता प्रमाण पत्र समेत प्राधिकरण से जारी होने वाली विभिन्न अनुमति की प्रक्रिया को भी एक ही पोर्टल पर देने का प्रयास कर रहा है। इससे रियल एस्टेट कंपनियों को भी फायदा होगा। परियोजनाओं में पारदर्शिता के अलावा खरीदारों को भूखंड की स्थिति की जानकारी मिलेगी।