इसे कहते हैं उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
अप्रैल में बिहार में महंगाई दर 2.90 प्रतिशत
अप्रैल में बिहार में महंगाई दर 2.90 प्रतिशत रही है, जबकि राष्ट्रीय औसत 3.16 प्रतिशत रही। यानी कि बिहार में रोजमर्रा की वस्तुएं और सेवाओंं के लिए राष्ट्रीय औसत की तुलना मेंं थोड़ा कम भुगतान करना पड़ रहा। उल्लेखनीय है कि 26 अनिवार्य वस्तुओं और सेवाओं के मूल्य के आधार पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का निर्धारण होता है।
ये सामग्री सूचकांक में शामिल
188.2 है संयुक्त उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की महंगाई को मिलाकर संयुक्त उपभोक्ता मूल्य सूचकांक तय होता है। बिहार में यह 188.2 है। इसे सरलता से समझिए। जिन चीजों और सेवाओं के लिए 2012 में 100 रुपये खर्च किए जा रहे थे, वे अब 188.2 रुपये में उपलब्ध हैं। बिहार के लिए संतोषजनक यह कि इस सूचकांक का राष्ट्रीय औसत 192.6 है।
कृषि बाजार प्रांगणों का हो रहा कायाकल्प
ई-नाम योजना का लें फायदा
इसके अलावा केंद्र सरकार की ई-नाम योजना के माध्यम से किसान अपने कृषि उत्पादों को राज्य और देश के अन्य हिस्सों में ऑनलाइन बेच सकते हैं। उन्होंने बताया कि पहले 12 प्रमुख कृषि उत्पादन बाजार प्रांगणों (पूर्णिया के गुलाबबाग, पटना के मुसल्लहपुर, आरा, हाजीपुर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, गया, बेतिया, दाउदनगर व मोहनियां) के समुचित विकास और आधुनिकीकरण हेतु 748.46 करोड़ रुपये की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं।
540.61 करोड़ की योजनाएं
उसके बाद नौ अन्य बाजार प्रांगण (सासाराम, बेगूसराय, कटिहार, फारबिसगंज, जहानाबाद, दरभंगा, किशनगंज, छपरा व बिहटा) के विकास हेतु 540.61 करोड़ रुपये की लागत से योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इन बाजार प्रांगणों में वेंडिंग प्लेटफार्म, दुकानों का निर्माण, वे-ब्रिज, जल निकासी प्रणाली, प्रशासनिक भवन, श्रमिक विश्राम गृह, अतिथि गृह, मछली बाजार, केला मंडी, आंतरिक सड़कों का निर्माण, सोलर पैनल, कर्मचारी कैंटीन और अपशिष्ट निपटान संयंत्र (कंपोस्टिंग प्लांट) सम्मिलित हैं।