3.0kViews
1384
Shares
हाजीपुर
तेज प्रताप यादव के राजद के असली उत्तराधिकारी हैं। वे सही मायने में एक कुशल नेतृत्वकर्ता हैं, लेकिन लालू प्रसाद ने तेज प्रताप के साथ न सिर्फ नाइंसाफी की है बल्कि उन्हें हाशिए पर रखा है। आने वाले समय में उन्हें अपने अधिकारों की रक्षा और उसे पाने के लिए युद्ध करना पड़ेगा।
यह बातें नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने कही। मंत्री गुरुवार को हाजीपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बात कर रहे थे।
सुनाई दिनकर जी की कविता
फाइटर प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग लेने और पीएम मोदी से युद्ध में जाने का मौका मांगने के तेज प्रताप के बयान पर उन्होंने कहा कि राजा-महाराजा के समय से यह परंपरा चली आ रही है, कि घर के बड़े बेटे को युवराज का दर्जा और परिवार की वारिस का उत्तराधिकारी बनाया जाता है, लेकिन परिवारवादी पार्टी राजद में छोटे पुत्र तेजस्वी को आगे कर उन्हें उत्तराधिकारी बना दिया गया।
मंत्री ने तेज प्रताप को असली फाइटर, नेता और नेतृत्वकर्ता बताते हुए दिनकर जी की कविता की पंक्ति अधिकार खोकर बैठे रहना, यह महा दुष्कर्म है।
तेज प्रताप को करना पड़ेगा युद्ध
न्यायार्थ अपने बंधु को भी दंड देना धर्म है। इस ध्येय से ही कौरवों और पांडवों का रण हुआ। जो भव्य भारत वर्ष के कल्पांत का कारण हुआ… सुनाई और कहा कि आने वाले समय में तेज प्रताप को भी अपने अधिकार को पाने के लिए युद्ध करना पड़ेगा।
इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पाकिस्तान में तिरंगा यात्रा से संबंधित बयान पर कहा कि तेजस्वी आगे-आगे चले हम उनके साथ चलेंगे। उनकी तिरंगा यात्रा में कोई और शामिल हो न हो, वे व्यक्तिगत रूप से निश्चित रूप से शामिल होंगे।