2.8kViews
1629
Shares
देवरिया
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के अदम्य शौर्य और पराक्रम के सम्मान में जिले के रेलवे स्टेशन बुधवार की रात में ट्राई कलर (तिरंगा) रोशनी से जगमगाने लगे। भारतीय रेल ने वीर सैनिकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए यह अनूठा आयोजन किया।
इस मौके पर जिले के गौरीबाजार से बनकटा, भटनी से तूतीपार और बरहज तक के रेलवे स्टेशनों पर राष्ट्रभक्ति का अलग जोश देखने को मिला। इस दौरान तिरंगे की रोशनी में नहाए रेलवे परिसर देशभक्ति के गीतों से गूंज उठे। वहीं स्टेशनों पर लगी स्क्रीनों पर राष्ट्रभक्ति से जुड़े विजुअल्स ने यात्रियों को राष्ट्र प्रेम की भावनाओं से भर दिया।
भारतीय रेल की इस पहल ने न केवल सेना के रणबांकुरों का अभिनंदन किया, बल्कि आम जनता को भी ऑपरेशन सिंदूर की गौरव गाथा से जोड़ा। यह आयोजन दर्शाता है कि देश का प्रत्येक नागरिक अपने वीर सैनिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद न्याय की अखंड प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए शुरू हुआ ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की वह गौरव गाथा है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।
स्टेशन अधीक्षक संदीप भटनागर ने कहा कि ऑपरेशन की सफलता को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेल ने देश के विभिन्न हिस्सों में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया है। जिसने देशवासियों के मन मस्तिष्क में राष्ट्रप्रेम और सेना के प्रति सम्मान की भावना को और मजबूत किया जा सके। इसके अलावा भारतीय रेल ने तिरंगा यात्रा के साथ तमाम स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के जरिए भी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को जनमानस तक पहुंचाया।
इन स्टेशनों पर ट्राई कलर रोशनी से जगमग हुआ स्टेशन
रेलवे ने स्टेशनों को ट्राई कलर के झालर से सजाया गया था। जिसमें गौरीबाजार, बैतालपुर,देवरिया सदर, अहिल्यापुर, नूनखार, भटनी,नोनापार,भाटपाररानी, बनकटा, पिवकोल,सलेमपुर, लार रोड, तुर्तीपार, बरहज समेत अन्य छोटे स्टेशनों पर भी झालर की रोशनी से स्टेशन जगमगा रहे थे।