2.2kViews
1218
Shares
गाजियाबाद
ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने निर्देश दिया है। इसके मद्देनजर विकास भवन में मिनी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने का कार्य शुरू किया गया है।
गाजियाबाद में विकास भवन में बन रहे इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आर्गेनिक अनाज, सब्जी के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पाद की बिक्री की जाएगी।
ज्यादा से ज्यादा लोग कर सकेंगे खरीद
सीडीओ अभिनव गोपाल ने बताया कि मिनी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को विकास भवन में बनाने का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा किसानों को आर्गेनिक खेती करने के लिए प्रेरित करना है। आमजन को भी आर्गेनिक अनाज और सब्जी को अपने खानपान में बढ़ावा देना चाहिए, जिससे कि वे स्वस्थ रहें। किसान जब आर्गेनिक उत्पाद यहां पर बेचने के लिए लेकर आएंगे तो ज्यादा से ज्यादा लोग खरीद कर सकेंगे।
वहीं, जिले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा कपड़ों के साथ ही दीपक, ऑर्टिफिशयल ज्वेलरी, रंग, गुलाल, इलेक्ट्रॉनिक आइटम तैयार किए जाते हैं। इन उत्पादों की बिक्री के लिए उनको एक स्थायी जगह मिल सकेगी।
वहीं, ऐसे में विकास भवन में आने वाली जरूरतमंद महिलाएं भी कामकाज के गुर सीख सकेंगी और आत्मनिर्भर होने के लिए खुद भी स्वयं सहायता समूह बनाकर कार्य शुरू कर सकेंगी। मिनी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में खरीदारी के साथ ही सामान की बुकिंग करने की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी, जिससे कि लोगों के घर पर बुक किए गए सामान की डिलीवरी की जा सकेगी।