वहीं, ऐसे में विकास भवन में आने वाली जरूरतमंद महिलाएं भी कामकाज के गुर सीख सकेंगी और आत्मनिर्भर होने के लिए खुद भी स्वयं सहायता समूह बनाकर कार्य शुरू कर सकेंगी। मिनी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में खरीदारी के साथ ही सामान की बुकिंग करने की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी, जिससे कि लोगों के घर पर बुक किए गए सामान की डिलीवरी की जा सकेगी।