वीरेंद्र के अनुसार, चार मई की रात करीब 10 बजे वह आजादपुर फ्लाइओवर बस स्टैंड पर खड़ा था। वह सराय काले खां जाने के लिए ऑटो-रिक्शा में सवार हुआ। ऑटो में पहले से पीछे एक अन्य पुरुष यात्री था।
यात्रा के दौरान आदर्श नगर के झंडा चौक पास पीछे बैठे व्यक्ति ने उसका गला दबा दिया और चालक के साथ मिलीभगत करके उसका मोबाइल फोन, पर्स (जिसमें 700 रुपये नकद और दो एटीएम कार्ड थे) और कपड़ों से भरा बैग लूट लिया। इसके बाद आरोपित उसे सड़क पर उतार कर फरार हो गए।

लूटेरे को आजादपुर फ्लाइओवर के पास देखा तो…

नौ मई को रात साढ़े 12 बजे पीड़ित ने उसी ऑटो रिक्शा और दो आरोपित को आज़ादपुर फ्लाइओवर के पास देखा। उसने तुरंत अपने दोस्त से संपर्क किया और लोगों की सहायता से दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया। जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सूचना के बाद आदर्श नगर थाना पुलिस आरोपित को पुलिस स्टेशन ले आई।
वारदात में इस्तेमाल ऑटो रिक्शा को जब्त कर लिया गया। आरोपित की पहचान रोहिणी सेक्टर-3 स्थित जेजे इंदिरा कैंप निवासी सौरव राजपूत और सुनील के रूप में हुई। इनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है। लोगों को ऑटो रिक्शा की सवारी करके समय चौकन्ना रहने की जरूरत है।