Thursday, August 7, 2025
Home The Taksal News Ayushman Bharat Yojana 2025: आशा, आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं को मिलेगा आयुष्मान...

Ayushman Bharat Yojana 2025: आशा, आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ

2.4kViews
1546 Shares
मुजफ्फरपुर। आशा, आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं तथा उनके परिवारों को अब आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Yojana) का सीधा लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के आधार पर इस संबंध में जिला स्तर पर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। विभाग के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी शशांक शेखर सिन्हा द्वारा इस बाबत विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है।

वहीं, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विमला कुमारी ने बताया कि इस योजना का लाभ उन स्वास्थ्यकर्मियों को देने की पहल की गई है, जो अब तक इससे वंचित थे।

सुविधा केंद्रों की स्थापना:

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सदर अस्पताल में विशेष काउंटर स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, जनसेवा केंद्रों के माध्यम से भी कार्ड निर्माण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।  लाभार्थी स्वयं भी सरकार की अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। 

प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सीएस प्रसाद ने बताया कि योजना की पारदर्शिता और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को सघन निगरानी का निर्देश दिया गया है, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न रहे। 

उन्होंने यह भी कहा कि आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका इस अभियान में बेहद अहम है। इनके सहयोग से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। पीएचसी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में आशा के साथ मिलकर लाभार्थियों का चयन, पंजीकरण और मार्गदर्शन सुनिश्चित करेंगे।
RELATED ARTICLES

नई नेतृत्व रणनीति से टेक महिंद्रा को विश्वस्तरीय कंपनी बनाने की तैयारीः सीईओ

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मोहित जोशी ने कहा है कि कंपनी में नई नेतृत्व संरचना और आंतरिक प्रतिभाओं...

UPI service closed on Wednesday: UPI ग्राहकों के लिए अलर्ट, कल नहीं कर पाएंगे ट्रांजेक्शन, बैंक ने शेयर की जानकारी

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 6 अगस्त 2025 को अपने ग्राहकों को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सेवा के अस्थायी रूप से बंद रहने की...

लिस्ट होते ही इस IPO ने मचाई धूम, निवेशकों को मिला शानदार रिस्पॉन्स

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयर आज, 6 अगस्त 2025, को शेयर बाजार में शानदार एंट्री के साथ ₹880 प्रति शेयर के भाव...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

नई नेतृत्व रणनीति से टेक महिंद्रा को विश्वस्तरीय कंपनी बनाने की तैयारीः सीईओ

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मोहित जोशी ने कहा है कि कंपनी में नई नेतृत्व संरचना और आंतरिक प्रतिभाओं...

UPI service closed on Wednesday: UPI ग्राहकों के लिए अलर्ट, कल नहीं कर पाएंगे ट्रांजेक्शन, बैंक ने शेयर की जानकारी

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 6 अगस्त 2025 को अपने ग्राहकों को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सेवा के अस्थायी रूप से बंद रहने की...

लिस्ट होते ही इस IPO ने मचाई धूम, निवेशकों को मिला शानदार रिस्पॉन्स

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयर आज, 6 अगस्त 2025, को शेयर बाजार में शानदार एंट्री के साथ ₹880 प्रति शेयर के भाव...

आशियना हाउसिंग बुजुर्गों के लिए आवासीय परियोजनाओं पर 425 करोड़ रुपए का निवेश करेगी

जमीन, मकान के विकास से जुड़ी कंपनी आशियाना हाउसिंग लि. ने चालू वित्त वर्ष में बुजुर्गों के लिए आवासीय परियोजनाओं के विकास पर 425...

Recent Comments