Wednesday, May 7, 2025
Home Breaking News देश भर में कल होगा सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, राज्यों से मांगी...

देश भर में कल होगा सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, राज्यों से मांगी गई रिपोर्ट; आखिर क्यों जरूरी है ये अभ्यास?

1296 Shares
नई दिल्ली। भारत सरकार 7 मई 2025 को देशभर के 244 चिन्हित सिविल डिफेंस जिलों में एक विशाल मॉक ड्रिल आयोजित करने जा रही है। इसका मकसद यह जांचना है कि जंग जैसे हालात, जैसे कि मिसाइल हमले या हवाई हमलों के दौरान आम जनता कितनी जल्दी और असरदार तरीके से प्रतिक्रिया दे सकती है। 

इस मॉक ड्रिल में असल हालात जैसे दृश्य पेश किए जाएंगे, मसलन हवाई हमले के सायरन बजेंगे, शहरों की बिजली बंद की जाएंगी, आम लोग शरण लेने का अभ्यास करेंगे और आपातकालीन सेवाएं तुरंत हरकत में आएंगी। 

इस अभ्यास का मकसद है अफरा-तफरी से बचाव, घबराहट को कम करना और जानें बचाना। 

शीत युद्ध की याद ताजा

हालांकि इस तरह की तैयारियां शीत युद्ध (Cold War) के दौर की याद दिलाती हैं, लेकिन मौजूदा वैश्विक तनावों ने एक बार फिर इन्हें अहम बना दिया है। 7 मई को होने वाले इस राष्ट्रीय स्तर के रिहर्सल के लिए गृह मंत्रालय ने 2 मई 2025 को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश जारी किया। यह अभ्यास सिविल डिफेंस रूल्स, 1968 के तहत आता है। 

इस मॉक ड्रिल में स्थानीय प्रशासन, सिविल डिफेंस वार्डन, होम गार्ड्स, नेशनल कैडेट कोर (NCC), नेशनल सर्विस स्कीम (NSS), नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) और स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। 

इस तरह की तैयारी यह संकेत देती है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सिर्फ सैनिकों की जिम्मेदारी नहीं है। जब आम नागरिक यह जानते हैं कि क्या करना है, कब करना है और कैसे संयम बनाए रखना है, तो पूरे देश की मजबूती बढ़ जाती है। यह केवल हमले के बाद की प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि हमले से पहले की जागरूकता का हिस्सा है। 

ड्रिल की मुख्य गतिविधियां

संवेदनशील इलाकों और संस्थानों में सायरनों का परीक्षण किया जाएगा ताकि आम लोगों को हमले की स्थिति में सतर्क किया जा सके। स्कूलों, दफ़्तरों और समुदाय केंद्रों में वर्कशॉप्स आयोजित होंगी जिनमें लोगों को गिरकर छिपने (drop-and-cover), नजदीकी शरण स्थलों का पता लगाना, प्राथमिक उपचार और मानसिक स्थिति को संभालना सिखाया जाएगा। 

इसके अलावा अचानक बिजली बंद कर दी जाएगी ताकि रात के समय हवाई हमले की स्थिति में शहर को दुश्मन की नजर से छिपाया जा सके। यह तकनीक आखिरी बार 1971 की बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के समय इस्तेमाल हुई थी। सामरिक इमारतों जैसे मिलिट्री बेस, संचार टावर, और पावर प्लांट को छिपाने के लिए नकाबपोशी की जाएगी ताकि सैटेलाइट या हवाई निगरानी से बचा जा सके। हाई-रिस्क इलाकों से लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में ले जाने का अभ्यास किया जाएगा, जिससे वास्तविक स्थिति में आने वाली रुकावटों को पहचाना जा सके। 

पहलगाम घटना से जुड़े से तार

यह अभ्यास किसी खास घटना से जुड़ा हुआ नहीं है, बल्कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सरकार की सुरक्षा तैयारियों का हिस्सा है। इस हमले में 26 भारतीय सैलानियों की मौत हुई थी, और इसके पीछे पाकिस्तान-आधारित आतंकी संगठनों का हाथ बताया जा रहा है। 

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई उच्च-स्तरीय सुरक्षा बैठकें कीं और कहा कि, “हम साज़िश करने वालों को ऐसी सजा देंगे जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।” इससे पहले भी अक्टूबर 2022 में हुए ‘चिंतन शिविर’ में प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री ने सिविल डिफेंस को मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया था। 

हर राज्य से रिपोर्ट मांगी जाएगी

जनवरी 2023 में गृह सचिव द्वारा भेजे गए पत्र में भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सीमावर्ती और तटीय इलाकों में सिविल डिफेंस क्षमताओं को बढ़ाने की अपील की गई थी। 

भारत-पाकिस्तान सीमा के पास फिरोजपुर छावनी में 7 मई से पहले ही एक 30 मिनट की ब्लैकआउट ड्रिल आयोजित कर इसकी झलक दिखा दी है। गृह मंत्रालय ने हर भाग लेने वाले राज्य और केंद्र शासित प्रदेश को ड्रिल के बाद “एक्शन टेकन रिपोर्ट” सौंपने का निर्देश दिया है, जिसमें कार्यान्वयन, सीख और सुधार के बिंदु शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES

रालोद विधायक गुलाम मोहम्मद पूजा करते फोटो हुआ वायरल, लोग बोले- कराया जा मतांतरण; जवाब में MLA ने कही ये बात

 सरधना (मेरठ)। सिवालखास विधायक गुलाम मोहम्मद के खिलाफ सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर फोटो व पोस्ट का सिलसिला शुरू हुआ। विधायक गुलाम मोहम्मद की...

Pratapgarh News: मंदिर में मृत सांप फेंकने और थूकने पर आठ संदिग्ध को पकड़ा

 प्रतापगढ़। शिवजी के मंदिर का दरवाजा फैलाकर उसमें मरा हुआ सांप फेंकने और मंदिर के अंदर पान गुटका खाकर उसकी पीक थूककर माहौल बिगाड़ने...

Opration Sindoor से इन सुहागिनों का प्रण हुआ पूरा; पहलगाम हमले के 15 दिन बाद आज भरी मांग

हाजीपुर लोकतंत्र की जन्मभूमि वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर का सुहागिनों ने अनूठे ढंग से स्वागत...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

रालोद विधायक गुलाम मोहम्मद पूजा करते फोटो हुआ वायरल, लोग बोले- कराया जा मतांतरण; जवाब में MLA ने कही ये बात

 सरधना (मेरठ)। सिवालखास विधायक गुलाम मोहम्मद के खिलाफ सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर फोटो व पोस्ट का सिलसिला शुरू हुआ। विधायक गुलाम मोहम्मद की...

Pratapgarh News: मंदिर में मृत सांप फेंकने और थूकने पर आठ संदिग्ध को पकड़ा

 प्रतापगढ़। शिवजी के मंदिर का दरवाजा फैलाकर उसमें मरा हुआ सांप फेंकने और मंदिर के अंदर पान गुटका खाकर उसकी पीक थूककर माहौल बिगाड़ने...

Opration Sindoor से इन सुहागिनों का प्रण हुआ पूरा; पहलगाम हमले के 15 दिन बाद आज भरी मांग

हाजीपुर लोकतंत्र की जन्मभूमि वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर का सुहागिनों ने अनूठे ढंग से स्वागत...

अब बिहार की मीठी लीची एक्सप्रेस ट्रेनों से पहुंचेगी मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद; किसानों को होगा सीधा लाभ

नयागांव बिहार की प्रसिद्ध मीठी और रसीली लीची को देश के प्रमुख महानगरों तक ताजा अवस्था में पहुंचाने के लिए रेलवे ने एक...

Recent Comments