टीकमगढ़ |
टीकमगढ़ के मंडी रोड स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में 103 वर्षीय महंत दामोदर दास महाराज का इलाज चल रहा है। लिधौरा आश्रम में गिरने से उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया था। रविवार को वृंदावन धाम के मलूक पीठाधीश्वर महंत श्री राजेंद्र दास महाराज देवाचार्य ने उनसे मुलाकात की।
डॉक्टरों के अनुसार महंत दामोदर दास को 3-4 दिन अस्पताल में रखा जाएगा। इसके बाद उन्हें आश्रम भेज दिया जाएगा। महंत के शिष्य कमलेश मिश्रा ने बताया कि मलूक पीठाधीश्वर शनिवार को ललितपुर के नरसिंह मंदिर में भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वृंदावन जाने से पहले उन्होंने महंत दामोदर दास की खबर सुनकर अस्पताल का रुख किया।
103 वर्ष की उम्र के बावजूद महंत दामोदर दास की स्मृति और स्वास्थ्य अच्छी स्थिति में है। मलूक पीठाधीश्वर के आगमन की सूचना पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के संचालक अभिषेक जैन ने भी महाराज की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।