सतना |
कटनी जिले के हरदुआ कला गांव के युवा रुद्र ने स्केटिंग के जरिए अनूठी पहल की है। उन्होंने गो रक्षा का संदेश फैलाने के लिए देश के 8 राज्यों का भ्रमण किया है। पिछले 9 महीनों में उन्होंने 15 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है।
रुद्र ने अपनी यात्रा 9 अगस्त को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से शुरू की थी। उनका लक्ष्य 12 ज्योतिर्लिंग और चार धाम की यात्रा करना है। शुक्रवार शाम को वे मैहर होते हुए सतना पहुंचे हैं, जहां से वे चित्रकूट होते हुए केदारनाथ धाम की यात्रा करेंगे।
गो रक्षा का संकल्प
रुद्र के अनुसार, गौ रक्षा के लिए यात्रा का विचार एक दुर्घटना से आया। रुद्र ने बताया- “एक दिन बाइक चलाते समय एक गाय से टक्कर हो गई, जिससे गाय घायल हो गई। इस घटना के बाद मैंने सनातन धर्म और गौ रक्षा का संदेश फैलाने का संकल्प लिया”
प्रतिदिन 80 से 100 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले रुद्र को यात्रा के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। भोजन और पानी की कमी से लेकर जंगलों में रात्रि विश्राम तक, लेकिन उनके संकल्प के आगे सभी मुश्किलें छोटी साबित हुईं। यात्रा की शुरुआत में उन्होंने बिना किसी आर्थिक सहायता के तीन दिन में 500 किलोमीटर की दूरी तय की।
स्थानीय लोगों ने किया सम्मान
शुक्रवार की शाम सतना पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका सम्मान किया। रात्रि विश्राम के बाद उन्होंने अपनी यात्रा आगे बढ़ा दी। वे अपनी पीठ पर एक बैग और हाथ में तिरंगा लेकर यात्रा कर रहे हैं।