Tuesday, July 15, 2025
Home राज्य मध्य प्रदेश स्केटिंग पर की 15 हजार किमी की यात्रा:गोरक्षा का संदेश देने युवक...

स्केटिंग पर की 15 हजार किमी की यात्रा:गोरक्षा का संदेश देने युवक ने 9 महीने में 8 राज्य घूमे; सतना में हुआ स्वागत

2.0kViews
1699 Shares

सतना |

कटनी जिले के हरदुआ कला गांव के युवा रुद्र ने स्केटिंग के जरिए अनूठी पहल की है। उन्होंने गो रक्षा का संदेश फैलाने के लिए देश के 8 राज्यों का भ्रमण किया है। पिछले 9 महीनों में उन्होंने 15 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है।

रुद्र ने अपनी यात्रा 9 अगस्त को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से शुरू की थी। उनका लक्ष्य 12 ज्योतिर्लिंग और चार धाम की यात्रा करना है। शुक्रवार शाम को वे मैहर होते हुए सतना पहुंचे हैं, जहां से वे चित्रकूट होते हुए केदारनाथ धाम की यात्रा करेंगे।

गो रक्षा का संकल्प

रुद्र के अनुसार, गौ रक्षा के लिए यात्रा का विचार एक दुर्घटना से आया। रुद्र ने बताया- “एक दिन बाइक चलाते समय एक गाय से टक्कर हो गई, जिससे गाय घायल हो गई। इस घटना के बाद मैंने सनातन धर्म और गौ रक्षा का संदेश फैलाने का संकल्प लिया”

प्रतिदिन 80 से 100 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले रुद्र को यात्रा के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। भोजन और पानी की कमी से लेकर जंगलों में रात्रि विश्राम तक, लेकिन उनके संकल्प के आगे सभी मुश्किलें छोटी साबित हुईं। यात्रा की शुरुआत में उन्होंने बिना किसी आर्थिक सहायता के तीन दिन में 500 किलोमीटर की दूरी तय की।

स्थानीय लोगों ने किया सम्मान

शुक्रवार की शाम सतना पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका सम्मान किया। रात्रि विश्राम के बाद उन्होंने अपनी यात्रा आगे बढ़ा दी। वे अपनी पीठ पर एक बैग और हाथ में तिरंगा लेकर यात्रा कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

DDLJ की शूटिंग के दौरान पहाड़ी से लुढ़कना, तबेले में साड़ी पहनना — काजोल ने साझा किए वो फिल्मी किस्से जो कभी सामने नहीं...

"दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे" यानी DDLJ — वो फिल्म जो सिर्फ एक प्रेमकहानी नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा का आइकॉनिक चैप्टर बन चुकी है। शाहरुख...

Ramayana की कौशल्या ही नहीं… बॉलीवुड के कई सितारे भी हैं शिवभक्त, किसी ने शरीर पर गुदवाया महादेव का नाम, तो कोई करता है...

श्रावण मास की शुरुआत होते ही भोलेनाथ की भक्ति का जादू पूरे देश में सिर चढ़कर बोल रहा है। आम भक्तों के साथ-साथ बॉलीवुड...

WI vs AUS 3rd Test, Day 2: गेंदबाजों का जलवा, एक ही दिन में गिरे 15 विकेट — ऑस्ट्रेलिया ने 181 रन की मजबूत...

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन गेंदबाजों के नाम रहा। जहां एक ओर वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी ढह...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

DDLJ की शूटिंग के दौरान पहाड़ी से लुढ़कना, तबेले में साड़ी पहनना — काजोल ने साझा किए वो फिल्मी किस्से जो कभी सामने नहीं...

"दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे" यानी DDLJ — वो फिल्म जो सिर्फ एक प्रेमकहानी नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा का आइकॉनिक चैप्टर बन चुकी है। शाहरुख...

Ramayana की कौशल्या ही नहीं… बॉलीवुड के कई सितारे भी हैं शिवभक्त, किसी ने शरीर पर गुदवाया महादेव का नाम, तो कोई करता है...

श्रावण मास की शुरुआत होते ही भोलेनाथ की भक्ति का जादू पूरे देश में सिर चढ़कर बोल रहा है। आम भक्तों के साथ-साथ बॉलीवुड...

WI vs AUS 3rd Test, Day 2: गेंदबाजों का जलवा, एक ही दिन में गिरे 15 विकेट — ऑस्ट्रेलिया ने 181 रन की मजबूत...

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन गेंदबाजों के नाम रहा। जहां एक ओर वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी ढह...

MLC 2025 Final: रोमांच की पराकाष्ठा पर मुंबई की टीम ने दूसरी बार खिताब अपने नाम किया, मैक्सवेल की टीम रह गई पीछे

मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 का फाइनल मुकाबला इतिहास के पन्नों में सबसे रोमांचक फाइनल्स में से एक के तौर पर दर्ज हो गया...

Recent Comments