डिंडौरी,
डिंडोरी के करंजिया जनपद पंचायत क्षेत्र के बहारपुर गांव का स्वास्थ्य केंद्र शनिवार को खाली मिला। केंद्र में सिर्फ चपरासी मौजूद था। यह स्वास्थ्य केंद्र छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे 35 गांवों के मरीजों की सेवा करता है।
स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एएनएम ममता ठाकुर 28 अप्रैल से 5 मई तक छुट्टी पर हैं। नर्सिंग ऑफिसर जानकी पटेल ने भी शनिवार को आवेदन देकर अवकाश ले लिया। वार्ड बॉय लता धुर्वे और चपरासी देवेंद्र पद्माकर भी यहां पदस्थ हैं।
मरीज के बिना इलाज लौटना पड़ रहा है
10 किलोमीटर दूर खारी डीह गांव से बीपी चेक कराने आए मरीज रूपेश सारीवान ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों की अनुपस्थिति में मरीजों को बिना इलाज लौटना पड़ रहा है। यह केंद्र एक अहम डिलीवरी पॉइंट है, जहां हर महीने औसतन 15 गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी होती है।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश मरावी ने कहा कि वे बीईओ से जानकारी लेकर वैकल्पिक व्यवस्था करवाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है।