2.3kViews
1850
Shares
नई दिल्ली
Hardik Pandya Statement: मुंबई इंडियंस ने अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से एकतरफा रौंदा और पिछली हार का हिसाब बराबर किया। सीएसके के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा का बल्ला चला। उन्होंने नाबाद 76 रन की पारी खेली। उनका साथ सूर्यकुमार यादव ने दिया, जिनके बल्ले से नाबाद 68 रन निकले।
बता दें कि मैच में सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रन बनाए। सीएसके के लिए जडेजा और दुबे ने अर्धशतकीय पारियां खेली। इसके जवाब में मुंबई ने 15.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में मिली जीत के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने क्या कहा आइए जानते हैं?
MI की जीत की हैट्रिक के बाद क्या बोले कप्तान Hardik Pandya?
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (MI Captain Hardik Pandya) ने जीत के बाद कहा कि इस तरह की जीत हासिल करते हुए हमें काफी अच्छा महसूस ह रहा है। हार्दिक ने ये भी कहा,
फॉर्म में लौटे Rohit Sharma
आईपीएल 2025 में अपनी लगातार बल्ले से निराश करने वाले रोहित शर्मा इससे पहले वह छह पारियों में केवल 82 रन ही बना सके थे। रविवार को अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में अपनी पुराने रंग में दिखे और अपनी तूफानी पारी में उन्होंने छह छक्के जड़े, जो उनकी एक पारी में संयुक्त रूप से सर्वाधिक है।
इसके अलावा उन्होंने चार चौके भी जड़े और करीब 168 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। आईपीएल में उनके बल्ले से एक साल बाद ऐसी पारी देखने को मिली। उन्होंने आईपीएल में अपना आखिरी अर्धशतक पिछले साल लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ लगाया था, जब उन्होंने 38 गेंद में 68 रन की तूफानी पारी खेली थी।