2.3kViews
1453
Shares
खगड़िया
खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के लोगों को 24 अप्रैल से एक साथ तीन नई ट्रेनों की सुविधा मिलेगी, जो संसदीय क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों को आपस में जोड़ेगी। इसके साथ ही सहरसा, समस्तीपुर अलौली के अलावा मुंबई के लिए भी सीधी ट्रेन मिलेगी।
अलौली-सहरसा रूट पर ट्रेन
सांसद के निजी सहायक विकास कुमार ने कहा कि खगड़िया सांसद राजेश वर्मा के प्रयास से खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के लोगों का बड़ा सपना 24 अप्रैल से पूर्ण होगा।
सासंद के प्रयास से एक तरफ जहां खगड़िया -अलौली रेलखंड निर्माण होने के वर्षों बाद इस रेलखंड पर 24 अप्रैल से यात्री ट्रेन चलेगी, जो अलौली से सहरसा तक जाएगी।
24 अप्रैल से चलेगी ट्रेन
वहीं लोकसभा क्षेत्र के हसनपुर बिथान रेलखंड का भी निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। बीते 10 वर्षों से लोग इस रुट में ट्रेन चलने का इंतजार कर रहे हैं, 24 अप्रैल से बिथान से समस्तीपुर के लिए नई ट्रेन चलेगी।
वहीं, सांसद के पहल पर सहरसा से लोकमान्य तिलक के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन 24 अप्रैल से होने जा रहा है, जिसका ठहराव खगड़िया ,हसनपुर में भी होगा। इसका लाभ संसदीय क्षेत्र के लोगों को मिलेगा।
अलौली और बिथान रुट में ट्रेन परिचालन को लेकर लेकर सांसद राजेश वर्मा ने एक साल में लगातार तीन बार रेल मंत्री के समक्ष मांग की। उन्होंने खगड़िया अलौली तथा हसनपुर -बिथान रेल खंड पर सवारी गाड़ी का परिचालन की मांग की।
इसके लिए उन्होंने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर भी इस रूट पर ट्रेन परिचालन की मांग की, जिनके प्रयास से आज खगड़िया अलौली ,हसनपुर तथा बिथान के लोगों का सपना साकार हो सकेगा। हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को हसनपुर तथा बिथान से एक भी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं था, जिसके लिए भी लगातार मांग की गई थी।
अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव
विभाग ने सहरसा से लोकमान्य तिलक के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन 24 अप्रैल से आरंभ किया जा रहा है, जो सहरसा से खगड़िया, हसनपुर समस्तीपुर के रास्ते पटना और मुंबइ तक जाएगी। निज सचिव ने बताया कि सांसद राजेश वर्मा 24 को अलौली से सवारी गाड़ी परिचालन का शुभारंभ करेंगे।
सांसद राजेश वर्मा ने बिथान समस्तीपुर, अलौली सहरसा रुट में ट्रेन परिचालन आरंभ करने और अमृत भारत ट्रेन का मार्ग समस्तीपुर होकर दिए जाने को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव तथा चिराग पासवान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा इससे क्षेत्र के लोगों को तीन नई ट्रेन की सुविधा मिलेगी और यात्रा सुगम होगी।