2.0kViews
1199
Shares
दिल्ली
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एमसीडी में कार्यरत कर्मचारी को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते लेते रंगे हाथ पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में साउथ दिल्ली के गुलमोहर पार्क स्थित दफ्तर में कार्रवाई की है।
एमसीडी का कर्मचारी है आरोपी
बताया गया कि आरोपी राम ललित भंडारी एमसीडी का कर्मचारी है। शिकायतकर्ता के पति की ग्रेच्युटी राशि जारी करने के लिए उसने 35 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। महिला ने सुबूतों के साथ इसकी शिकायत की थी।
सीबीआई ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
बृहस्पतिवार को दोपहर बाद महिला ने गुलमोहर पार्क स्थित दफ्तर एमटीएस ललित भंडारी को घूस की रकम थमाई। इतने में सीबीआई टीम आ धमकी और आरोपी को दबोच लिया। फिलहाल सीबीआई की टीम कार्रवाई में जुटी है।