3.0kViews
1514
Shares
हरदोई
बिना जान पहचान के शादी करने वालों सावधान… आपकी जरा सी जल्दबाजी पल पर में जिंदगी के हसीन सपनों को तार तार कर देगी। अब जिले में शादी के नाम पर धोखा देने वाली दुल्हनों का गिरोह सक्रिय है। चंद घंटो में खुशियां देकर दुल्हनें आपका सब लूट ले जाएंगी।
ऐसा ही मकरंद के बाद नमन सिंह से हुआ। बिछौलिए ने 60 हजार लेकर फर्रुखाबाद के मंदिर में शादी कराई, एक माह बाद घर से जेवर लेकर लुटेरी दुल्हन भाग गई। पीड़ित ने दुल्हन व दो महिलाओं समेत तीन बिचौलियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई।
हरपालपुर के रहने वाले नमन सिंह ने बताया कि उसकी शादी नहीं हुई थी, लड़की वाले रिश्ता लेकर घर नहीं आ रहे थे। शादी को लेकर वह परेशान था। कुछ माह पहले पाली के ग्राम नादखेड़ा के फूलचंद्र से मुलाकात हुई,फूलचंद्र ने शादी कराने का वादा किया।
11 मार्च को फूलचंद्र अपने साथ पुष्पा और अनीता नाम की महिलाओं को लेकर घर आए, शादी का झांसा देकर 60 हजार रुपये लिए, उसके बाद साधना नाम की युवती से फर्रुखाबाद के गुड़गांव मंदिर में शादी कराई,वहा दुल्हन को लेकर अपने घर हरपालपुर चला आया।
10 मई को फूलचंद्र दोनों महिलाओं के साथ कार से घर आया, परिवार में शादी होने कार्ड दिया। दुल्हन साधना को ले जाने की बात कही, तो अपने कह दिया, मैं साथ लेकर आऊंगा। इसके बाद तीनों चले गए। उसी रात में दुल्हन घर से जेवर लेकर भाग गई।
दुल्हन के घर में न होने पर खोजबीन की, बिछौलिए के नंबर पर काल कर पूछा तो उसने जवाब नहीं दिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल बालकृष्ण मिश्रा ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर जांच की जा रही है।