सहारनपुर में चल रही राम कथा में वह पहुंचे जहां कथा व्यास और राष्ट्रीय गुर्जर सभा के अध्यक्ष ने उन्हें कुर्ता पहनाया। उन्होंने इसे राम भक्तों की जीत बताया। कहा कि जो मामले की जांच चल रही है पूरी तरह से निष्पक्ष हो।